मंगलवार, 24 मई 2011

छत्तीसगढ़ की एक और हार

छत्तीसगढ़ की अंडर 22 टीम को मप्र के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ अब पांच वनडे मैचों की शृंखला में 2-2 की बराबरी हो गई है। छत्तीसगढ़ ने पहले दो मैच जीते थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि प्रदेश की टीम इस समय मप्र के दौरे पर है। टीम वहां पर इंदौर में वनडे मैचों की शृंखला खेल रही है। चौथे मैच में खेलने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम 43 ओवरों में 181 रन ही बना सकी। इस मैच में सतनाम सिंह ने 41 और विशाल कुशवाहा ने 27 रनों की पारी खेली। निखिल सावके और उदित बिरला ने 3-3 तथा अमरजीत ने दो विकेट लिए। 182 रनों की चुनौती को मप्र ने 6 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। उदित बिरला ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। नाजिर ने 46 रन बनाए। पांचवां और अंतिम वनडे मंगलवार को खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में