शनिवार, 14 मई 2011

बिलासपुर रेलवे सेमीफाइनल में

अखिल भारतीय स्वर्ण कप नेहरू हॉकी में दपूमध्य रेलवे बिलासपुर ने स्टार इलेवन अमरावती को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। सेमीफाइनल में बिलासपुर का शनिवार को सेल रांची से मुकाबला होगा।
नेताजी स्टेडियम में चल रही स्पर्धा में तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बिलासपुर की टीम एकतरफा मुकाबले में जीती। मैच का पहला गोल जब खेल के 17वें मिनट में बिलासपुर के दीपक ने किया तो गोल के बाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई। अमरावती के खिलाड़ियों इस गोल का विरोध करते हुए अंपायर देवेश शुक्ला को घेर लिया। लेकिन उन्होंने अपना निर्णय नहीं बदला। अंपायर देवेश शुक्ला ने दूसरे अंपायर उवेश शेर खान के साथ टेबल जज डॉ. क्यूए वाहिद से भी चर्चा की और निर्णायकों ने सामूहिक रूप से फैसला किया कि गोल का निर्णय सही है। अंपायरों ने अमरावती के खिलाड़ियों को समझा कर संतुष्ट किया कि गोल का फैसला सही है। थोड़ी देर बाद खेल फिर से प्रारंभ हुआ। मैच में पहले हॉफ के समाप्त होने के दो मिनट पहले ही दो गोल हो गए। पहले खेल के 28वें मिनट में शादाब खान ने किया। 30वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को शेख शाहिद ने गोल में बदला। दूसरे हॉफ में कोई गोल नहीं हो सका।



कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में