शनिवार, 21 मई 2011

जंप रोप के गुर सीख रहे हैं खिलाड़ी

प्रदेश जंप रोप संघ द्वारा राजधानी के एमजेएम स्कूल में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सीखने का काम गिनीज बुक रिकॉर्डधारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजदीप सिंह हरगोत्रा के उनके प्रशिक्षक अखिलेश दुबे द्वारा किया जा रहा है। सभी खेलों की जड़ माने जाने वाले इस खेल के प्रति खिलाड़ियों के साथ पालकों की भी विशेष रुचि नजर आ रही है।
राजधानी में इस समय स्कूल की छुट्टियों के कारण कई खेलों के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर लगाए गए हैं। प्रदेश जंप रोप संघ ने प्रशिक्षण शिविर एमजेएम स्कूल में लगाया है। यहां पर खिलाड़ियों को सुबह 8 से 10 बजे तक जंप रोप यानी रस्सी कूद के गुर सीखने का काम किया जा रहा है। इस खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों को लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पदक मिलने के कारण इस खेल की तरफ बहुत ज्यादा खिलाड़ी आकर्षित हो रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ पालक भी इस खेल में रुचि लेकर अपने बच्चों को शिविर में ला रहे हैं। शिविर में खिलाड़ियों को 30 सेकेंड स्प्रीड, डबल डच, डबल डच फ्री स्टाइल, डबल अंडर, ट्रिपल अंडर के साथ चाइनीज वील का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में राजदीप के प्रशिक्षण देने के कारण इस खेल के प्रति ज्यादा आकर्षण है। राजदीप ने नाम जहां गिनीज रिकॉर्ड है, वहीं उनके सोनी टीवी और फिर कलर्स चैनल में आए कार्यक्रम के बाद इस खेल से जुड़ने के लिए खिलाड़ी बेताब हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में