शुक्रवार, 27 मई 2011

राज्य स्पर्धाएं अब उद्योगों के साथ

प्रदेश के खेल विभाग द्वारा सब जूनियर और जूनियर स्पर्धाओं से हाथ खींचने के बाद अब खेल संघों ने गोद लेने वाले उद्योगों के साथ मिलकर आयोजन करने की तैयारी कर ली है। पहली कड़ी में हैंडबॉल की सब जूनियर राज्य स्पर्धा का आयोजन 29 मई से भिलाई में किया जा रहा है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग पिछले चार साल से राज्य की सब जूनियर और जूनियर स्पर्धाओं का आयोजन खेल संघों के साथ मिलकर कर रहा था, लेकिन इस साल वित्त विभाग की आपति के बाद इसके आयोजनों पर रोक लग गई है। इस रोक के बाद खेल संचालक जीपी सिंह ने खेल संघों को सलाह दी थी कि वे उन उद्योगों के साथ मिलकर आयोजन करें जिन उद्योगों ने उनके खेलों को गोद लिया है। ऐसे में सबसे पहले हैंडबॉल ने एनएमडीसी के साथ मिलकर सब जूनियर राज्य स्पर्धा का आयोजन भिलाई में 29 मई से किया है। इसके बारे में जानकारी देते हुए संघ के सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि खेल विभाग की तरह स्पर्धा में हम भी इनामी राशि दे रहे हैं, लेकिन यह राशि कुछ कम है। खेल विभाग विजेता टीम को दस हजार की राशि देता था, लेकिन संघ ने यह राशि पांच हजार कर दी है। इसी के साथ उपविजेता के लिए तीन हजार और तीसरे स्थान की टीम के लिए दो हजार की राशि रखी गई है। स्पर्धा में बालक के साथ बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे। स्पर्धा में खेलने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी 1996 के बाद की होनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में