शनिवार, 14 मई 2011

रांची की जीत में राबर्ट की हैट्रिक

अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी के क्वार्टर फाइनल में सेल रांची ने राबर्ट ढोडराय की हैट्रिक की मदद से साई हास्टल सुंदरगढ़ को 3-1 से माद देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। नेताजी स्टेडियम में चल रही स्पर्धा में दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मैच के 20वें मिनट में रांची के खिलाड़ियों को डी के अंदर बाधा पहुंचाने पर पेनाल्टी शूट दिया गया। इस शूट को गोल में बदलने में निर्दोष होरो सफल नहीं हो सके। इसके चार मिनट बाद राबर्ट ढोडराय ने मैच का पहला गोल किया। पहले हॉफ में रांची की टीम 1-0 से आगे थी। दूसरे हॉफ में खेल प्रारंभ होने पर रांची ने फिर से शानदार खेल दिखाते हुए अच्छे मूव बनाए। 38वें मिनट में राबर्ट ने दूसरा गोल कर दिया। दो गोल से पीछे होने के बाद भी सुंदरगढ़ ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार हमले जारी रखे, इसका नतीजा यह रहा कि खेल के 48वें मिनट में आनंद कुजूर ने गोल कर दिया। अब सुंदरगढ़ ने बराबरी पाने के लिए जोर लगाना प्रारंभ किया, लेकिन रांची की मजबूत रक्षापंक्ति को सुंदरगढ़ के फारवड नहीं तोड़ सके। इधर रांची ने खेल के अंतिम मिनटों में फिर से ताबड़तोड़ हमले किए जिसके कारण एक शानदार मूव बना और राबर्ट ने इसका फायदा उठाते हुए सुंदरगढ़ के गोलकीपर को चकमा देते हुए बॉल को गोल पोस्ट के अंदर की राह दिखा दी। इसी के साथ राबर्ट की हैट्रिक भी हो गई। यह स्पर्धा की पहली हैट्रिक है। इसी हैट्रिक की मदद से रांची ने मैच 3-1 से जीता। मैच में विजेता टीम को तीन और पराजित टीम को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन कोई भी गोल में बदला नहीं जा सका। मैच के अंपायर देवेश शुक्ला और इंसान अली, रिजर्व अंपायर नजीर अहमद और टेबल जज डॉ. क्यूए वाहिद थे।
मैदानों का संरक्षण जरूरी: सुंदरानी
मैन आफ द मैच को पुरस्कार देकर सम्मानित करने वाले छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि राजधानी में मैदानों की कमी है, ऐसे में यह जरूरी है कि सामाजिक और व्यापारिक संस्थाएं आगे आकर इस मैदानों के संरक्षण में मदद करें। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में सोचने वाली बात है कि खेल के मैदान दूसरे आयोजनों से बर्बाद हो रहे हैं। इस दिशा में निगम के साथ सरकार को भी सोचना चाहिए। मैदानों के बचाव के लिए चेम्बर आॅफ कॉमर्स से जिस तरह की मदद की जरूर होगी, हम करेंगे। उन्होंने इंडोर का उल्लेख करते हुए कहा कि उसका किराया निगम ने इतना ज्यादा रखा है कि वहां आयोजन करवा पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इस अवसर पर एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा, सचिव मोईन बारी प्रदेश हॉकी संघ के सचिव सुशील मुथा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में