गुरुवार, 26 मई 2011

भारोत्तोलन संघ ने मांगे 30 लाख

प्रदेश भारोत्तोलन संघ ने भी एक साल की योजना बनाकर गोद लेने वाले उद्योग को 30 लाख का मांग का प्रस्ताव बनाकर दिया है। इसी के साथ उद्योग के एक प्रतिनिधि को उपाध्यक्ष भी बनाया गया है।
प्रदेश संघ के अध्यक्ष विजय बघेल की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन करके भारोत्तोलन को गोद लेने उद्योग जेपी सीमेंटे के प्रतिनिधियों को बुलाया गया। इस बैठक में संघ ने 30 लाख रुपए की योजना उद्योग के सामने प्रस्तुत करके उससे इतनी राशि देने की मांग रखी। उद्योग के प्रतिनिधियों ने यह राशि दिलाने की बात कही है। संघ के सचिव सुखलाल जंघेल ने बताया कि बैठक में राज्य स्तरीय सब जूनियर स्पर्धा की मेजबानी जगदलपुर को दी गई है। संयुक्त सचिव तेजा सिंह साहू ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाने वाली टीम के सदस्यों का 21 दिनों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। पिछले साल राष्ट्रीय स्पर्धाओं में राज्य के खिलाड़ियों ने 17 पदक जीते थे, इस बार इससे ज्यादा पदक जीतने का लक्ष्य रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में