गुरुवार, 12 मई 2011

क्रीड़ाश्री तैयार करने लगे खिलाड़ी

क्रीड़ाश्री रायपुर जिले के गांवों में खिलाड़ी तैयार करने में जुट गए हैं। यह बात तिल्दा विकासखंड के दौरे में सामने आई। राजधानी के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे जिले के दौरे पर निकले हैं, वे सभी विकासखंडों का दौरा करके क्रीड़ाश्री की बैठक लेकर समीक्षा कर रहे हैं।
पहले चरण में तिल्दा का दौरा किया गया। श्री डेकाटे ने बताया कि उन्होंने वहां के कई गांवों में शाम को खिलाड़ियों को मैदान में देखा जहां पर क्रीड़ाश्री उनको खेल के गुर बता रहे थे। उन्होंने बताया कि पायका के प्रभारी ए. चौबे के साथ तिल्दा में सिमगा और भाटापारा के भी क्रीड़ाश्री की बैठक ली गई। क्रीड़ाश्री को आगे की योजना के बारे में जानकारी देने के साथ पिछली कार्ययोजना की जानकारी ली गई। 11 मई को गरियाबंद में मैनपुर, छुरा, फिंगेश्वर, देवभोग के क्रीड़ाश्री की बैठक रखी गई है। 12 मई को रायपुर में धरसीवां, आरंग और अभनपुर के क्रीड़ाश्री बैठक में शामिल होंगे। 14 मई को कसडोल में होने वाली बैठक में बिलाईगढ़ और बलौदाबाजार के भी क्रीड़ाश्री को बुलाया गया है। सभी बैठकों में क्रीड़ाश्री का मानदेय भी दिया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में