रविवार, 15 मई 2011

प्रदेश के 8 खिलाड़ी संभावित बास्केटबॉल टीम में

एशियन चैंपियनशिप में खेलने जाने वाली भारत की संभावित बास्केटबॉल टीम में प्रदेश के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर दिल्ली में लगेगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के राजेश पटेल ने बताया कि दिल्ली में खेली गई 61वीं राष्ट्रीय सीनियर बास्केटबाल स्पर्धा के आधार पर प्रदेश की 8 खिलाड़ी अरूणा किन्डो, कविता, जिलना जौस, अजय प्रताप सिंह, जानकी रामनाथ, एम पष्ुपा, भारती नेताम तथा किरण पाल सिंह का चयन संभावित टीम में किया गया है। उन्होंने बताया कि सितम्बर में एशियन पुरुष एवं महिला बास्केटबाल स्पर्धा का आयोजन हो रहा है जिसके कारण भारतीय बास्केटबाल संघ ने प्रतियोगिता के पूर्व तीन प्रशिक्षण शिविर में 25 पुरुष एवं 25 महिला खिलाड़ियों का दिल्ली के इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम में लगाय जा रहा है। पुरुष वर्ग का प्रशिक्षण शिविर 20 मई से 19 जून तक चलेगा एवं महिला वर्ग का प्रशिक्षण शिविर 20 मई से 3 जुलाई 2011 तक चलेगा। पष्ुपा एवं भारती नेताम, किरण पाल सिंह तीनों एशियन गेम्स, चाईना 2010 का खेल चुके हंै।



कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में