शनिवार, 7 मई 2011

स्टीफन क्लब को ब्लेक लिस्ट करेंगे

नेहरू स्वर्ण कप हॉकी में एक तरफ बिलासपुर की टीम खेलने के लिए तैयार खड़ी है। ऐन मैच प्रारंभ होने से ठीक पहले खबर आती है कि स्टीफन क्लब रायपुर की टीम नहीं खेलेगी। टीम की इस हरकत से खफा प्रदेश हॉकी संघ के सचिव सुशील मुथा ने टीम को ब्लेक लिस्ट करने की घोषणा की है।
नेताजी स्टेडियम में शुक्रवार को एकमात्र मैच बिलासपुर और स्टीफन क्लब रायपुर के बीच रखा गया था। मैच चार बजे प्रारंभ होना था। बिलासपुर के खिलाड़ी मैदान में पहुंच कर आर्मअप कर रहे थे। स्टीफन क्लब टीम का इंतजार हो रहा था। टीम के न आने पर आयोजक एथलेटिक क्लब के इदरीश बारी ने संपर्क किया तो स्टीफन क्लब के कप्तान ने बिना कारण बताए खेलने से इंकार कर दिया। श्री बारी ने इसकी जानकारी जब क्लब के सदस्यों के साथ प्रदेश हॉकी संघ के सचिव सुशील मुथा को दी तो सभी खफा हो गए। श्री मुथा ने साफ कहा कि क्लब की यह हरकत क्षमा योग्य नहीं है, उसे ब्लेक लिस्ट किया जाएगा और उसके बारे में देश में होने वाली सभी स्पर्धाओं को जानकारी भेजी जाएगी, ताकि इस टीम को किसी भी स्पर्धा में खेलने के लिए प्रवेश न दिया जाए। मुख्य मैच रद्द होने के कारण शाम को पांच बजे बिलासपुर का यंगर्स क्लब बरेली के साथ प्रदर्शन मैच करवाया गया।
आज के मैच
यंगर्स क्लब बरेली- डीएफए बिलासपुर 3 बजे, गोंदिया एकादश गोंदिया-जिला हॉकी संघ चन्द्रपुर 4.30 बजे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में