रविवार, 5 दिसंबर 2010

सिलतरा सोलजर्स हीरा कप क्रिकेट विजेता

सिलतरा सोलजर्स ने हीरा स्पोर्टस कल्चर विंग द्वारा आयोजित हीरा कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल में कारपोरेट फाइटर्सस को ८ विकेट से पराजित कर खिताबी विजय हासिल की। विजेता-उप विजेता टीमों तथा खिलाडिय़ों को गोदावरी पॉवर लिमिटेड के सीएमडी श्री बी.एल.अग्रवाल ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर हीरा कप की विजेता सिलतरा सोलजर्स और डायरेक्टरर्स इलेवन के मध्य प्रदर्शन मैच भी खेला गया। पुरस्कार वितरणअवसर पर हीरा गु्रप के प्रमुख संचालकों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
हीरा स्पोर्टस कल्चर विंग द्वारा व्हीआईपी रोड स्थित राम वाटिका क्रिकेट मैदान में २१ नवंबर से हीरा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने शिरकत की। फायनल मुकाबला आज सिलतरा सोलजर्स व कारपोरेट फाइटर्सस के मध्य खेला गया। कारपोरेट टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बगेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित १५ ओवर में उसकी पूरी टीम मात्र ५७ रन ही बना सकी। कारपोरेट फाइटर्सस की ओर से प्रणव ने १५ संतोष ने ११ और प्रकाश ने ८ रन बनाये। जबकि सिलतरा की ओर से नवनीत ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार बगेबाजों को वापस पेवेलियन भेजा इसके अलावा भानुप्रताप व योगेश ने दो-दो विकेट हासिल किये जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। ५८ रन के विजय लक्ष्य को सिलतरा सोलजर्स ने ७.२ ओवर में २ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। सिलतरा सोलजर्स की ओर से राहुल ने २७ तथा नवनीत ने १२ रन की पारी खेली। इससे पूर्व सेमीफायनल मुकाबले में सिलतरा सोलजर्स ने उरला जेट को ३५ रन से पराजित किया। सिलतरा ने पहले बगेबाजी करते हुए १२ ओवर में ८ विकेट के नुकसान पर ८५ रन बनाये वहीं उरला की पूरी टीम १२ ओवर में ८ विकेट के नुकसान पर ५० रन ही बना सकी। दूसरे सेमीफायनल में कारपोरेट फाइटर्स ने उरला फाइटर्स को ७ विकेट से पराजित किया। उरला फाइटर्स की टीम १२ ओवर में ६२ रन बनाकर आल आउट हो गई जवाब में कारपोरेट फाइटर्स ने निर्धारित १२ ओवर में ७ विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में