गुरुवार, 16 दिसंबर 2010

विनय, सौरभ की जीत से शुरुआत

राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में रायपुर के विय बैसवाड़े और सौरभ मोदी ने जीत से शुरुआत की।
सप्रे टेबल टेनिस हॉल में बुधवार से शुरु हुई स्पर्धा में सीनियर वर्ग में विनय बैसवाड़े ने वी. विशाल को ११-५, ११-५, ११-६, सौरभ मोदी ने पंकज बोलर को ११-२, ११-९, ११-३, अंशुमन राय ने राहुल भगत को ३-०, सारंग बागडिकर ने हीरा सिंहानी को ११-८, ११-४, ११-४, वरूण पांडे ने दीपक टांक को ११-९, १०-१२, ११-८, रजनीश ओबेराय ने यमन निरापुरे को ११-९, १२-१०, ७-११, १६-१४, तौफीक अहमद ने देवव्रत तिवारी को ११-९, ११-७, ९-११, ११-८, संदीप पाटिल ने सूरत तिवारी को ११-७, १२-१०, ११-५, लोकेश सोनकर ने प्रणय गोयल को ११-४, ११-५, ११-४ से मात देकर अगले चक्र में स्थान बनाया।
महिला वर्ग में रेणुका साहू ने एश्वर्या चौरसिया को ११-३, ११-५, ११-९ और सराक्षी पांडे ने ममता बांधे को कड़े मुकाबले में १२-१०, ९-११, ११-८, ११-६ से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। टीम खेल में रायपुर बी ने बिलासपुर बी को ३-० और बिलासपुर ए ने दुर्ग बी को ३-० से पराजित किया। इसके पहले स्पर्धा का उद् घाटन विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रवीन्द्र चौबे ने किया। इस अवसर पर प्रदेश संघ के शरद शुक्ला, अमिताभ शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में