गुरुवार, 23 दिसंबर 2010

अनुदान नियम बदलने की तैयारी

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग में खेल संघों को दिए जाने वाले अनुदान नियमों को बदलने की कवायद चल रही है। इसके लिए मप्र के नियम मंगाकर उनका अध्ययन किया जा रहा है। इसके पहले पुरस्कार नियमों के भी संशोधन की प्रक्रिया चल रही है।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि प्रदेश के अनुदान नियम उतने सरल नहीं हैं जितने होने चाहिए। नियमों की जटिलता के कारण बहुत परेशानी होती है और विभाग को लगातार खिलाडिय़ों और खेल संघों से शिकायतें मिलती रहती हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने मप्र के नियम मंगाए हैं जिनका अध्ययन किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि मप्र के नियम बहुत ही सरल हैं। उन्होंने बताया कि इन नियमों के अध्ययन के बाद अगर जरूरी लगेगा तो अन्य राज्यों के भी नियम मंगाकर उनका अध्ययन किया जाएगा। पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रदेश के अनुदान नियम ऐसे बनाए जाने की तैयारी है जिससे किसी को परेशान न हो और इन नियमों का खिलाडिय़ों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुरस्कार नियमों में संशोधन की तैयारी चल रही है। इसके लिए भी मप्र के नियम मंगाए गए हैं। मप्र में अंकों पर आधारित प्रणाली से पुरस्कार दिए जाते हैं जो कि सही नियम है। छत्तीसगढ़ में भी पुरस्कारों को अंक पर आधारित बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में