मंगलवार, 14 दिसंबर 2010

छत्तीसगढ़ में बनेगी मुक्केबाजी अकादमी

छत्तीसगढ़ में नई राजधानी के खेल परिसर में मुक्केबाजी की अकादमी बनाने के लिए प्रदेश सरकार मोनेट को जमीन जल्द देगी। इस अकादमी को जल्द प्रारंभ करने का काम किया जाए, ताकि यहां की प्रतिभाओं को भी इसका लाभ मिल सके।
ये बातें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों के सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि मोनेट छत्तीसगढ़ में मुक्केबाजी की अकादमी बनाना चाहता है। हम इसके लिए जमीन देने तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नई राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आस-पास की जमीन हमने खेलों के लिए ही सुरक्षित रखी है। इसके पहले मोनेट के संदीप जाजोदिया से अकादमी के लिए जमीन मांगी थी। कार्यक्रम के अंत में एशियाड के स्वर्ण विजेता विजेन्दर सिंह के साथ विकास कृष्ण को तीन-तीन लाख, रजत विजेता वी. संतोष कुमार, दिनेश कुमार और मनप्रीत सिंह को दो-दो लाख रुपए, कांस्य पदक विजेता कविता गोयट को एक लाख नकद राशि के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेलमंत्री लता उसेंडी और शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में