शनिवार, 25 दिसंबर 2010

कविता-अंकित को बास्केटबॉल टीम की कमान

राष्ट्रीय सीनियर बास्केटबॉल में खेलने जाने वाली प्रदेश टीमों में से महिला टीम का नेतृत्व भिलाई इस्पात संयंत्र की अंतरराष्टीय खिलाड़ी कविता को दिया गया है जबकि पुरुष टीम का नेतृत्व भिलाई इस्पात संयंत्र के अंकित पाणीग्रही को दिया गया है।
टीमों की घोषणा राजीव जैन अध्यक्ष प्रदेश बास्केटबाल संघ, एवं प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव एवं महिला टीम के मुख्य प्रशिक्षक राजेश पटेल ने की। महिला टीम इस प्रकार है। कविता कप्तान, जेलना जौस, रंजीता कौर, धनिया, मन्जीता कौर, संगीता मंडल सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, आकांक्षा सिंह, अरूणा किन्डो, एल दीपा, शोषण तिरकी सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, पुजा देशमुख रायपुर, वाणी ङाा राजनांदगांव ,सहायक प्रशिक्षक सरजीत चक्रवर्ती बीएसपी तथा प्रबंधक निकिता गोदामकर दपू़मरे होंगे।पुरुष टीम इस प्रकार है:- अंकित पाणिग्रही, श्याम सुन्दर, समीर कुमार राय, पवन तिवारी, एस दुर्गेश राजु, क़े राजेश कुमार, जानकी रामनाथ, अजय प्रताप सिंह सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, लुमेन्द्र साहु, मनोज, शिवेन्द्र निषाद सभी दपूम रेलवे बिलासपुर, सुनील सिंह ठाकुर रायपुर जिला, टीम के मुख्य प्रशिक्षक आरएस गौर (बीएसपी), सहायक प्रशिक्षक सूर्यप्रकाश (बीएसपी) तथा प्रबंधक अरूण मिक्षा होंगे। दोनों टीमों के जनरल मैनेजर बी. राजन्ना हैं। राजीव जैन ने बताया की पिछले वर्ष लुधियाना पंजाब में आयोजीत ६०वीं राष्टीय सीनियर बास्केटबाल स्पर्धा में प्रदेश की महिला टीम ने कांस्य पदक तथा पुरुष टीम ने ७वंा स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष भी टीम ने कड़ा अभ्यास किया है उम्मीद है की दोनों वर्गाे की टीमें पदक लाने में जरूर सफल होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में