गुरुवार, 16 दिसंबर 2010

आयुषी दोहरे खिताब से एक जीत दूर

अखिल भारतीय अंडर १६ लॉन टेनिस में मेजबान छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी आयुषी चौहान दोहरे खिताब से एक जीत ही दूर हैं।
प्रदेश संघ द्वारा आयोजित स्पर्धा के एकल सेमीफाइनल में आयुषी चौहान ने शिखा दासानी को सीधे सेटों में ६-२, ६-१ से मात देकर फाइनल में स्थान बनाया। यहां उनका सामना गुरुवार को मप्र की ईशा बड़वाल से होगा। ईशा ने दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु की वी. सूर्यनारायणी को ६-३, ६-१ से हराया। युगल के पहले सेमीफाइनल में आयुषी और सूर्यनारायणी की जोड़ी ने योगिता और शिवानी जैदी की जोड़ी को कड़े मुकाबले में ३-५, ४-३, ४-१ से मात देकर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरे सेमीफाइनल में मप्र ईशा बड़वाल ने एपी की निधी सुरपेनैनी के साथ मिलकर शिखा दासानी और श्रीजा रूदानी की जोड़़ी को ५-३, ४-२ से मात दी।
बालक वर्ग के एकल सेमीफाइनल में तुषार मांडलेकर ने अर्जुन पटनायक को ६-०, ६-१ और रिषी अग्रवाल ने युवराज बैंस को साढ़े तीन घंटे तक चले कांटे के मुकाबले में ७-५, ४-६, ६-३ से मात देकर फाइनल में स्थान बनाया। युगल वर्ग के फाइनल में तुषार मांडलेकर और रिषी अग्रवाल की जोड़ी ने यश यादव और युवराज को ६-०, ६-१ से परास्त कर खिताब जीत लिया। इसके पहले खेले गए सेमीफाइनल मैचों में तुषार और रिषी की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ के पार्थ दीक्षित और सार्थक देवरस की जोड़ी को ६-०, ६-१ और यश यादव और युवराज की जोड़ी ने अविनाश और निशांत कुमार की जोड़ी को ६-३, ६-२ से हराया। फाइनल मैच गुरुवार की सुबह खेले जाएंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में