बुधवार, 22 दिसंबर 2010

आज होगा उद्घाटन

वकीलों के राष्ट्रीय क्रिकेट का उद्घाटन नए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में २२ दिसंबर को सुबह ११.३० बजे होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुंबई की गायिका प्रियंका अपने गीतों से शमा बांधेंगी। इसके बाद एक प्रदर्शन मैच होगा। स्पर्धा में मुकाबले २३ दिसंबर से खेले जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव भूपेन्द्र जैन ने बताया कि स्पर्धा में खेलने के लिए २१ दिसंबर को आन्ध्र प्रदेश, ग्वालियर, लखनऊ की टीमें तो सुबह आ गईं। रात को लंकाई टीम भी पहुंच गई। उन्होंने बताया कि स्पर्धा का उद्घाटन २२ दिसंबर को ११.३० बजे होगा। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मुकुंदकम शर्मा और श्रीमती ज्ञान सुधा मिश्रा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर हाईकोर्ट बिलासपुर के जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और मनीन्द श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन अवसर पर बॉलीवुड की गायिका प्रियंका को बुलाया गया है जो कि अपने गीतों से शमा बांधने का काम करंेगी। गीत संगीत से उद्घाटन के बाद बैंच और बार एसोसिएशन के बीच एक प्रदर्शन मैच खेला जाएगा। यह मैच १५-१५ ओवरों का होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में