मंगलवार, 21 दिसंबर 2010

सुमीत छत्तीसगढ़ क्षेष्ठ

राज्य बॉडी बिल्डिंग में रायपुर के सुमीत राय चौधरी ने छत्तीसगढ़ क्षेष्ठ का खिताब जीता। छत्तीसगढ क्षेष्ठ बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन दल्ली राजहरा में किया गया था।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के संजय शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ एमेच्चोर बॉडी बिल्डरर्स, एसोसिएशन एवं पावर जिम राजहरा माइन्स के संयुक्त तत्वाधान में आध्र समिति भवन मैदान में आयोजित किया गया । प्रतियोगिता में छत्तीसगढ के रायपुर, कांकेर, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, दुर्ग, महासमुंद, जांजगीर-चांपा जिले के चुने गए ५० से अधिक उत्कृष्ठ खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता ४ विभिन्न उंचाई-कद के अनुसार आयोजित थी। जिसमें अंतिम रूप से छत्तीसगढ क्षेष्ठ का खिताब रायपुर के सुमीत चौधरी ने जीता। विजेता को चार हजार रुपए नगद खिताब के साथ सम्मानित किया गया एवं अन्य वर्गो में स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को २० हजार रुपए से अधिक नगद पुरस्कार प्रदान किया गया । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि राकेश यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष थे। प्रतियोगिता के निर्णायक संजय शर्मा अंतरराष्टीय निर्णायक, डॉ. मेघेश तिवारी, कमल शानबाघ तामेश्वर बंजारे थे।
प्रतियोगिता के अन्य परिणाम निम्नानुसार है : शार्ट गुप, प्रथम सुमीत चौधरी रायपुर, द्वितीय तम्बी स्वामी रायपुर, तृतीय राजेश विश्वकर्मा दल्लीराजहरा, चर्तुर्थ रोहित शर्मा रायपुर, पांचवां पवन कुमार दल्ली राजहरा। मीडिल ग्रुप में प्रथम सुजीत कुमार, राजनांदगांव, द्वितीय विष्णु यादव, राजनांदगांव, तृतीय श्री भुवन राजनांदगांव, चतुर्थ मो़ ईर्शाद रायपुर, पांचवा हितेश बहादूर रायपुर। टॉल गु्रप- प्रथम टोनी जाब, रायपुर द्वितीय तेजराम राजनांदगांव, तृतीय नरसिंग कांकेर, चर्तुथ तामेश्वर दल्ली राजहरा, पांचवां बालेश्वर कवर्धा। सुपर टॉल गु्रप- प्रथम त्रतु कुमार दल्ली राजहरा, द्वितीय तरूण कुमार दल्ली राजहरा, तृतीय मो. तौफिक रायपुर, चतुर्थ राजेन्द्र कुमार रायपुर, पांचवां विरेन्द्र कुमार कवर्धा रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में