छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी की अंतर क्षेत्रीय ब्रिज स्पर्धा के खिताब पर मेजबान रायपुर की टीम ने कब्जा किया।
पावर कंपनी के मुख्यालय डंगनिया में खेली गई इस स्पर्धा में रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने फाइनल में केन्द्रीय कार्यालय की टीम को मात देकर खिताब जीता। विजेता टीम में एके गोपेवार, जेएन सिंकदर, जीसी बरई, एस. नाथ, शामिल थे। इसी तरह से उपविजेता दल में डीके भालेराव, एलके सेठी, विमल मिश्रा, आरके तिवारी, जीके चुली और मनोरिया शामिल थे।
स्पर्धा में फाइनल मुकाबले के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यअतिथि पावर होल्डिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक वीके श्रीवास्तव ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कंपनी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जोरदार खेल का प्रदर्शन करके राज्य का नाम रौशन करें। उन्होंने विजेता टीम के िखिलाडिय़ों को बधाई दी। इस अवसर पर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक जीएस कलसी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। तीन दिनों तक चली स्पर्धा के आब्र्जवर हेमंत सचदेवा एवं विजय मिश्रा थे।
2 टिप्पणियां:
रायपुर के लिखाडी बधाई के पात्र हैं।
जिसपर हमको है नाज़, उसका जन्मदिवस है आज।
कोमा में पडी़ बलात्कार पीडिता को चाहिए मृत्यु का अधिकार।
एक बार फिर जानना चाह रहा हूं कि दिल्ली में आपकी पत्रिका कहां पर मिलती है।
एक टिप्पणी भेजें