मंगलवार, 1 दिसंबर 2009

खिलाडिय़ों को किराया देने फंड ही नहीं

राज्य शालेय खेलों में खेलने जाने वाले रायपुर जोन के खिलाडिय़ों को जिला शिक्षा विभाग द्वारा किराया न दिए जाने से खिलाडिय़ों के साथ इनके स्कूलों में भी नाराजगी है। फंड न होने की बात कहते हुए किराया वहन करके के लिए संस्थाओं को कहा गया है।

राज्य शालेय खेलों में जंप रोप और टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन महासमुन्द में एक दिसंबर से किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए रायपुर जोन के खिलाड़ी जाएगा, उनको किराया देने से जिला शिक्षा ुविभाग ने यह कहते हुए मना कर दिया है कि उसके पास फंड नहीं है। इस बारे में जिला खेल अधिकारी सीएल बघेल का कहना कि विभाग के पास फंड बचा नहीं है तो किराया कहां से दिया जाए, फिर आयोजन भी रायपुर सेक्टर में हो रहा है ऐसे में खिलाडिय़ों को किराया देने के लिए स्कूलों को पत्र लिखा गया है।

खिलाडिय़ों को किराए देने के लिए पत्र दिए जाने से उन स्कूलों के प्रबंधन में नाराजगी है जिन स्कूलों के खिलाड़ी रायपुर जोन की टीम में हैं। खिलाड़ी परेशान है कि किराया नहीं मिला तो वे खेलने कैसे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में