शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009

स्कूली टीमों का प्रशिक्षण शिविर १५ से

राष्ट्रीय शालेय खेलों में दिल्ली खेलने जाने वाली प्रदेश की ११ खेलों की टीमों का प्रशिक्षण शिविर रायपुर के साथ बिलासपुर और दुर्ग में १५ दिसंबर से लगेगा। २१ दिसंबर तक प्रशिक्षण लेने के बाद टीमें २२ दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। जहां पर २४ दिसंबर से मुकाबले होंगे।

यह जानकारी देते हुए सहायक संचालक खेल एसआर कर्ष ने बताया कि दिल्ली में ११ खेलों की राष्ट्रीय स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है। इन खेलों में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ की टीमों को सात दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रायपुर में कुश्ती बालक वर्ग अंडर १४, १७ और १९ साल, हैंडबॉल बालक-बालिका अंडर १९, योगा बालक-बालिका अंडर १४, १७ और १९ साल, बेसबॉल बालक-बालिका अंडर १९ साल का प्रशिक्षण शिविर लगेगा। इन चार खेलों में कुल १२६ खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। रायपुर के अलावा दुर्ग में भारोत्तोलन और मुक्केबाजी का प्रशिक्षण शिविर लगेगा। बिलासपुर में वालीबॉल बालक-बालिका अंडर १४, क्रिकेट बालक-बालिका अंडर १९, बेसबॉल बालक-बालिका अंडर १४, थ्रोबाल बालक अंडर १९, एवं नेटबॉल बालक-बालिका अंडर १९ साल का प्रशिक्षण शिविर लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में