बुधवार, 30 दिसंबर 2009

देश की नामी फुटबॉल टीमें आएंगी रायपुर

शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा पहली बार अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन राजधानी रायपुर के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में ३१ दिसंबर से किया गया है। इस स्पर्धा में देश की कई नामी टीमें खेलने आएंगी। स्पर्धा में अब तक दो दर्जन टीमों के आने की सहमति मिल गई है।
यह जानकारी देते हुए शेरा क्रीड़ा समिति के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि अपने राज्य में फुटबॉल के विकास के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के इस ३४ साल पुराने क्लब ने वैसे भी फुटबॉल के विकास में लगातार काम किया है। इस क्लब ने ही पहली बार राजधानी में फुटबॉल स्कूल भी खोला है। इस स्कूल में ५५ खिलाडिय़ों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अखिल भारतीय स्पर्धा से खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिले इसको ध्यान में रखते हुए देश की नामी टीमों को बुलाया गया है। जिन टीमों के आने की मंजूरी मिल चुकी हैं, उनमें टाटा स्टील बोकारो, नार्थ सेंट्रल रेलवे इलाहाबाद, बिहार एकादश पटना, तालतला कोलकाता, ईस्टर्न इंडिया फुटबॉल क्लब मुंबई, मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता, डीएसए सराईकेला, ११वीं बटालियन लखनऊ, अमेटी युनाईटेड दिल्ली, एयरफोसज्ञ दिल्ली, लक्की स्पोट्र्स अकोला, शाने बंगाल कोरिया, रब्बान क्लब कामठी, नागपुर अकादमी नागपुर, राजहरा
माइंस राजहरा, रोवर्स क्लब भिलाई, भिलाई ब्रदर्स भिलाई, डीएफए रायपुर और एसईसी रेलवे नागपुर शामिल हैं।
स्पर्धा का उद्घाटन ३१ दिसंबर को १.३० बजे होगा। पहले दिन जहां छत्तीसगढ़ और उड़ीसा की महिला टीमों के बीच प्रदर्शन मैच होगा, वहीं एक मात्र मैच रोवर्स क्लब भिलाई और अमेटी युनाईटेड दिल्ली के बीच खेला जाएगा। स्पर्धा में रोज दो मैच खेले जाएंगे। सारे मुकाबले स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के नए आउटडोर स्टेडियम में होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में