छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम की कमान भिलाई की शालिनी श्रीवास्तव को दी गई है। यह टीम राष्ट्रीय शालेय खेलों में खेलने राजनांदगांव गई है। वहां पर पांच खेलों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप हो रही है।
यह जानकारी देते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी ए। एक्का ने बताया कि पहली बार भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई राज्य अंतर शालेय खेलों की चैंपियनशिप में दुर्ग जिले की दो टीमों जिसमें बास्केटबॉल और हॉकी शामिल हैं ने स्पर्धा में चैंपियन बनने का कमल दिखाया। बास्केटबॉल में आर्य समाज स्कूल और हॉकी में शासकीय कन्या आदर्श उमा शाला दुर्ग ने खिताब जीता। इन खिताब जीतने वाली टीमों को ही राष्ट्रीय शालेय खेलों में खेलने के लिए भेजा गया है। बास्केटबॉल टीम की कप्तान राष्ट्रीय खिलाड़ी शालिनी श्रीवास्तव बनाई गई हैं। बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल ने इस टीम को राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए तैयार किया है। उनको भरोसा है कि यह टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत सकती है। बास्केटबॉल के साथ हॉकी टीम को राजनांदगांव जाने से पहले खेल एवं युवा विभाग द्वारा ट्रेक शूट दिया गया। इस अवसर पर खेल अधिकारी ए. एक्का, इकबाल अहमद, सरजीत चक्रर्ती विशेष रूप से उपस्थित थे।
टीमें इस प्रकार हैं- बास्केटबॉल टीम- शालिनी श्रीवास्तव, शरणजीत कौर, संगीता दास, शीतल कौर, निशा नेताम, पी. करूणा, रश्मि वानखेड़े, पी. दिव्या, रिया वर्मा, रागिनी, के. राजलक्ष्मी। टीम के प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक इकबाल अहमद और सरजीत चक्रवर्ती हैं। प्रबंधक निर्मला शर्मा हैं।
हॉकी टीम- लक्ष्मी चनोयल, रंजु सागर, आशा निर्मलकर, जया ध्रुव, आरती साहु, अंकिता वाहशी, किरण ध्रुव, रिमा सिंग चंदेल, चंद्रकांता ठाकुर, वर्षा देवांगन, हेमलता साहू, सेवंती कुर्रे, रामा साहू, गुलथस्ता अंजुम, नगमा सिद्धकी, विद्या यादव। टीम के कोच तनवीर अकील तथा प्रबंधत नमिता नोगरे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें