गुरुवार, 18 नवंबर 2010

उपसंचालक खेल के मंत्रालय प्रवेश पर प्रतिबंध

प्रदेश के खेल विभाग के उपसंचालक ओपी शर्मा के मंत्रालय प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन पर मंत्रालय में खेल की फाइलों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। खेल सचिव सुब्रत साहू ने माना कि इन आरोपों के कारण ही अब ओपी शर्मा बिना इजाजत औत जांच के मंत्रालय नहीं आएंगे।
खेल विभाग के उपसंचालक ओपी शर्मा पर मंत्रालय में खेलों की फाइलों से छेड़छाड़ करवाने के आरोप में उनके मंत्रालय प्रवेश पर अस्थाई रोक लगाई गई है। खेल सचिव ने एक नोटशीट में मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारी को श्री शर्मा का पास जमा करने के लिए कहा है। पत्र में लिखा गया है कि जब श्री शर्मा की जरूरत होगी तभी उनको डेली पास के साथ बुलाया जाएगा। सुरक्षा अधिकारी को उनका नियमित पास जमा करवाने के लिए कहा गया है। इस बारे में खेल सचिव सुब्रत साहू का कहना है कि सुरक्षा अधिकारी को एक नोटशीट भेजी गई है कि श्री शर्मा को बिना जांच के प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने इस बात को माना कि श्री शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई मंत्रालय में फाइलों से छेड़छाड़ करवाने के आरोप के कारण की गई है। ओपी शर्मा का इस बारे में कहना है कि वे इस मामले में कुछ नहीं बोलना चाहते हैं, यह प्रशासनिक प्रक्रिया है और मेरा कुछ भी बोलना उचित नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में