शुक्रवार, 19 नवंबर 2010

खेल का रोमांच चरम पर

राजधानी के एक दर्जन मैदानों पर चल रहे ३४ खेलों का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। कुछ खेलों में मुकाबले पूरे हो गए हैं, तो कुछ खेलों में शुक्रवार को फाइनल मुकाबले होंगे। शहरी खिलाडिय़ों के साथ ग्रामीण खिलाडिय़ों के बीच कांटे के मुकाबले हो रहे हैं। हर खिलाड़ी अपना सब कुछ दांव पर लगा पदक तक पहुंचना चाहता है।
छत्तीसगढ़ राज्य खेल महोत्सव में रायपुर जिले में ३४ खेलों का ऐतिहासिक आयोजन हो रहा है। प्रदेश में रायपुर ही ऐसा जिला है जहां पर खेलमंत्री लता उसेडी की मंशा के मुताबिक सभी ३४ खेलों का आयोजन हो रहा है। राजधानी के एक दर्जन मैदानों में मुकाबले चल रहे हैं। हर मैदान में रोमांच ुमुकाबलों का दौर चल रहा है।
ग्रामीण खिलाड़ी छाए
स्पोट्र्स काम्पलेक्स के मैदान में एथलेटिक्स के मुकाबलों में ग्रामीण खिलाडिय़ों का जोकर देखने को मिला। ऊंची कूद में प्रथम कांति निषाद छुरा, द्वितीय अंजुम बानो बिलाईगढ़, तृतीय कविता साहू आरंग। पुरुष वर्ग में प्रथम मोहिन्दर सिंह बिलाईगढ़, द्वितीय अशोक प्रधान आरंग, तृतीय शिवचरण कसडोल। लंबी कूद प्रथम हेमिन निषाद तिल्दा, द्वितीय कांति निषाद छुरा, तृतीय सरिता बघेल कसडोल। पुरुष वर्ग प्रथम अशोक प्रधान आरंग, द्वितीय पवन ध्रुव धरसीवां, तृतीय संजय कुमार कसडोल। ८०० मीटर दौड़ प्रथम तुलसी राम साहू धरसीवां, द्वितीय नरेश साहू तिल्दा, तृतीय संदीप कुमार कसडोल। महिला वर्ग प्रथम कमल कैवर्त, द्वितीय आरती साहू कसडोल, तृतीय रमीन निषाद तिल्दा।
हॉकी: पुरुष वर्ग में रायपुर एकादश ने स्टीफन जूनियर को ३-०, गरियाबंद ने सुपर क्लब को १-०, स्टीफन सीनियर ने हॉकी स्पोर्टिंग को २-० और गरियाबंद ने रायपुर जूनियर को १-० से हराया। महिला वर्ग में महानदी ने हसदेव को २-० और अरपा ने शिवनाथ को १-० से मात दी।
फुटबॉल: कसडोल ने छुरा को २-०, देवभोग ने फिंगेश्वर को २-०, पलारी ने तिल्दा को ६-० और गरियाबंद ने सिमगा को ४-० से हराया।
बास्केटबॉल: ग्रेटर रायपुर संघ ने गरियाबंद को २१-६, ईगल रायपुर ने सीनियर लेकर को २३-१६, सीनियर लेकर ने जूनियर ब्याज को २९-७, स्पाटन ने सुपर स्लैम को ५०-२५ से, सुपर किंग्स रायपुर ने स्पाटन को ३६-३२ से, सुपर किंग्स ने सीनियर वाल्ट को ३५-२८ से और गरियाबंद ने तिल्दा को १०-५ से हराया।
कबड्डी: महिला वर्ग में प्रगति ने मैनपुर को ३४-१४,बलौदाबाजार ने छुरा को ४८-१५, बिलाईगढ़ ने पलारी को २८-२४, धरसीवां ने गरियाबंद को १८-१२, भाटापारा ने सिमगा को ५५-२३, अभनपुर ने आरंग को ५५-९। पुरुष वर्ग में बलौदाबाजार ने छुरा को २१-१७, अभनपुर ने तिल्दा को ३१-१९, कसडोल ने मैनपुर को २७-०, बिलाईगढ़ ने देवभोग को २४-१७, पलारी ने सिमगा को ६०-२२, गरियाबंद ने भाटापारा को २५-१५ से हराया।
तीरंदाजी: ३० और ५० मीटर में प्रथम योगेश देवांगन, द्वितीय जेशन जार्ज, तृतीय दीपक शोंडे। महिला वर्ग ३० मीटर प्रथम डोमेश्वरी साहू, द्वितीय जिसा जार्ज, तृतीय दरखम मरिंग। ५० मीटर-प्रथम दरखम मरिंग, द्वितीय जिसा जार्ज, तृतीय छेबेलोउ।
टेबल टेनिस: महिला वर्ग प्रथम सुरभि मोदी, द्वितीय प्रियल गोरे, तृतीय प्रिया सिंह। पुरुष वर्ग प्रथम अंशुमन राय, द्वितीय सागर घाटगे।
वूशू-महिला वर्ग- ३५ किलो प्रथम अनिता चौहान, द्वितीय सुखमणी ठाकुर, तृतीय खुशबू साहू। ३५-४० किलो प्रथम आकांक्षा घोटे, द्वितीय लक्ष्मी ध्रुव, तृतीय चन्द्रकला धीवर। ४०-४५ किलो एन. यादव, द्वितीय शीतल पवार, तृतीय शालू।
पावरलिफ्टिंग- महिला ४४ किलो प्रथम सरोज साहिल, द्वितीय नूतन, तृतीय इन्द्राणी। ४८ किलो प्रथम हेमा कोसरे, द्वितीय प्रीति, तृतीय भारती। ५२ किलो प्रथम निशा, द्वितीय सोनी मांङाी, तृतीय सुनीता। ५६ किलो प्रथम वंदना पैकरा, द्वितीय पिंकी, तृतीय ज्वाला। पुरुष वर्ग ५२ किलो प्रथम सोमनाथ साहू, द्वितीय मनोज कुंकडरा, तृतीय संजय निमलकर। तैराकी- ५० मीटर फ्रीस्टाइल प्रथम वीरसिंह फरिकार, द्वितीय आयुष अवस्थी, तृतीय गौकरण फरिकार। १०० मीटर प्रथम उमेश धीवर, द्वितीय नरेन्द्र धीवर, तृतीय गणेश यदु। ५० मीटर बैट स्टोक प्रथम राजेश यदु, द्वितीय विकास देवांगन। १०० मीटर बैक स्टोक प्रथम विकास देवांगन, द्वितीय गणेश यदु, तृतीय गौकरण फरिकार रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में