शुक्रवार, 12 नवंबर 2010

रुस्तम भी एशियाड में खेलने गए

चाईना में शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले एशियाड में खेलने के लिए रायपुर के अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक रुस्तम सारंग भी गए हैं। रुस्तम कामनवेल्थ खेलों में पदक से चूक गए थे और चौथे स्थान पर रहे थे। उनके एशियाड में पदक की उम्मीद की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि एशियाड में खेलने गई भारतीय भारोत्तोलन टीम में रुस्तम सारंग भी शामिल हैं। रुस्तम ने पिछले साल मलेशिया में कामनवेल्छथ में स्वर्ण, सेफ खेलों में कांस्य और यूथ एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। रुस्तम से एशियाड में भी पदक की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में