रविवार, 7 नवंबर 2010

छत्तीसगढ़ ओलंपिक की तैयारी में आई तेजी

प्रदेश में होने वाले छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारी में अब तेजी आ गई है। यह तेजी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग लेने से आई है। इसके पहले किसी भी जिले में तैयारी के नाम से कुछ नहीं हो रहा था।
खेल विभाग की पहल के बाद भी जब छत्तीसगढ़ ओलंपिक को किसी भी जिले में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था तो ऐसे में खेलमंत्री लता उसेंडी ने अपने विभाग के अफसरों को जहां इसके लिए फटकार लगाई, वहीं उन्होंने इस दिशा में यह पहल की कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को सभी जिलों के जिलाधीशों से सीधे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात करने के लिए सहमत कर लिया। जैसे ही मुख्यमंत्री ने दो नवंबर को आयुक्तों के साथ सभी जिलों के जिलाधीशों, पुलिस अधीक्षकों, जिला पंचायतों के सीओ से चर्चा की तो सभी ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक की गंभीरता को समङाा और अब सभी जिलों में तेजी से तैयारी की जाने लगी है। मुख्यमंत्री द्वारा २० नवंबर तक जिलों में आयोजन कर लेने के निर्देश के कारण सभी जिले तैयारी में जुटे गए हैं। जिला स्तर की तिथियों की जानकारी खेल विभाग में आने लगी है। जिलों के आयोजन से पहले हर जिले के विकासखंडों में चार खेलों के आयोजन होने हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में