मंगलवार, 2 नवंबर 2010

विक्रम सिसोदिया का निशाना मावलंकर पर

राज्य निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने के साथ विक्रम सिंह सिसोदिया ने मावलंकर में खेलने की पात्रता प्राप्त कर ली है। इसी के साथ रायपुर के रवीन्द्र सिंह शेडो और बिलासपुर की ज्योति साहू को भी मावलंकर में खेलने की पात्रता मिल गई है।
माना शूटिंग रेंज में चल रही स्पर्धा में सोमवार को सेंटर फायर पिस्टल के २५ मीटर मुकाबलों में विक्रम सिंह सिसोदिया ने २६१ अंकों के साथ जहां स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं राष्ट्रीय स्पर्धा मावलंकर में खेलने का टिकट भी पक्का कर लिया। मावलंकर में खेलने जाने के लिए २४० अंक बनाने होते हैं। श्री सिसोदिया के अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाले रायपुर के रवीन्द्र सिंह शेडो को भी मावलंकर जाने का मौका मिल गया है। उन्होंने २५१ अंकों के साथ रजत पदक जीता। तीसरे स्थान पर रहने वाले रायपुर के मो. अली चिस्ती ९ अंकों की कमी के कारण मावलंकर जाने से चूक गए। उन्होंने २३१ अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। महिलाओं के १० मीटर वर्ग में बिलासपुर की ज्योति साहू ने ३३१ अंकों के साथ मावलंकर का टिकट कटा लिया। महिला वर्ग के लिए ३२५ अंक बनाने होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में