शनिवार, 27 नवंबर 2010

घासीदास विवि जीता

उत्तर-पूर्वी अंतर विश्व विद्यालय खोखो में गुरु घासीदास विवि को कड़े मुकाबले में तीन अंकों से जीत मिली। मेजबान रविवि की दूसरा मुकाबला शनिवार को होगा।
रविवि के मैदान में चल रही स्पर्धा के दूसरे दिन ८ मैच खेल गए। दूसरे दिन बी कुछ टीमों ने न आने के कारण दूसरी टीमों को वाकओवर दिया गया। छत्तीसगढ़ की ही सरगुजा विवि की टीम नहीं आए। शुक्रवार को खेले गए मैचों में सबसे रोमांचक मुकाबला गुरु घासीदास विवि का आरएमएल विवि फैजाबाद से हुआ। इस कांटे के मैच में घासीदास विवि बिलासपुर को तीन अंकों से जीत मिल सकी।
अन्य मैचों में पश्चिम बंगाल विवि ने गोरखपुर विवि को ११ अंकों से, उत्कल विवि भुवनेश्वर ने कुमायू विवि नैनीताल को एक पारी १४ अंकों, बीएनएम बंगाल विवि ने आगरा विवि को १४ अंकों, लोवेलू प्रो विवि ने विश्व भारतीय शांति निकेतन को ९ अंकों, पंजाबी विवि ने बुंदेलखंड विवि को एक पारी २३ अंकों से और वर्धमान विवि ने एपीएस रीवा को हराया। स्पर्धा के तीसरे दिन १२ मैच खेले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में