मंगलवार, 30 नवंबर 2010

महिला क्रिकेट टीम घोषित

बीसीसीआई द्वारा ५ दिसंबर मणिपुर में आयोजित महिला एसोसिएट क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये छत्तीसगढ़ की महिला क्रिकेट टीम ४ दिसंबर को फ्लाई से कोलकाता के लिये रवाना होगी। यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ की महिला क्रिकेट टीम बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शिरकत कर रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अंतिम १५ सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव राजेश दवे ने दी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये संभावित महिला क्रिकेट टीम का प्रशिक्षण पहले से चल रहा था और चयनीत अंतिम १५ खिलाडिय़ों का अभ्यास शिविर चल रहा है। उन्होंने बताया कि राजय परिहार को टीम का मैनेजर बनाया गया है वही शांतनु घोष टीम के प्रशिक्षक होगें। प्रतियोगिता ५ दिसंबर से मणिपुर में प्रारंभ हो रही है और छत्तीसगढ़ को अपना पहला मैच ६ दिसंबर को मेजबान मणिपुर के खिलाफ ही खेलना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये महिला टीम ४ दिसंबर को कोलकाता के लिये विमान से रवाना होगें औद अगले दिन मणिपुर के लिये रवाना होगें।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ महिला टीम इस प्रकार है।
अचला विश्वकर्मा, बित्ती धु्रव, नेहल वर्मा, प्रेमीन वर्मा, प्रिया वर्मा, संगीता रामटेके, मंजीत कौर सभी दुर्ग, आदिला खान, सुमन सोरी, विजय लक्ष्मी, सोनिया मंचल चारों रायपुर, बुद्धीप्रदा भिलाई, नेहा बड़वाईक राजनांदगांव, उर्मिला वर्मा सरगुजा, अनुप्रिया मंडल कांकेर। स्टैंड बाई खिलाड़ी : नीति आसवाल, इंदर कौर दोनों भिलाई, काजल गिरेपूंजे रायपुर। राजय परिहार टीम मैनेजर और शांतनु घोष प्रशिक्षक होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में