रविवार, 14 नवंबर 2010

ओवरएज की शिकायत होगी बीसीसीआई से

छत्तीसगढ़ की अंडर १९ क्रिकेट टीम से खेल चुके दो खिलाडिय़ों ने फर्जी प्रमाणपत्र देकर टीम में स्थान बनाया था। इसी के साथ और भी कुछ खिलाड़ी टीमों में ओवरएज हैं। इस बात की शिकायत बीसीसीआई से लिखित में अमिताभ दीक्षित करने वाले हैं।
एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ क्रिकेट के सचिव अमिताभ दीक्षित ने खेल पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की अंडर १९ टीम में खेले राजधानी के विशाल कुशवाहा और प्रखर राय ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करके टीम में स्थान बनाया था। विशाल कुशवाहा ने अपनी जन्मतिथि ३० नवंबर १९९० बताई थी और ठीक यही जन्मतिथि प्रखर राय की भी बताई गई है। विशाल कुशवाहा की जन्मतिथि तिलक भारती स्कूल के प्राचार्य से रायपुर जिला क्रिकेट संघ ने प्रमाणित करवाई तो उसे १० जून १९८९ बताया गया है। श्री दीक्षित ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जुड़े एक पदाधिकारी के भतीजे को भी फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर अंडर १६ की टीम में रख लिया गया था, लेकिन जब उनको मालूम हुआ कि हम लोगों ने उस छात्र के स्कूल आदर्श विद्यालय देवेन्द्र नगर के प्राचार्य से उसकी सही जन्मतिथि का प्रमाणपत्र ले लिया है तो उस लड़के को टीम में नहीं रखा गया। उन्होंने बताया कि भिलाई की टीम से सुधांशु मिश्रा, विशाल विश्वकर्मा और हेमंत गोयल के साथ और भी कुछ खिलाड़ी ओवरएज खेल रहे हैं। श्री दीक्षित ने बताया कि छत्तीसगढ़ की अंडर १९ टीम में एक बिहार के खिलाड़ी को भी खिलाया जा चुका है। अम्बिकापुर की टीम से उप्र के पांच खिलाड़ी खेले हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों कि वे लिखित में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को शिकायत करने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में