गुरुवार, 30 दिसंबर 2010

क्वार्टर फाइनल आज

अखिल भारतीय सिक्ख क्रिकेट में गुरुवार से क्वार्टर फाइनल मुकाबले प्रारंभ होंगे। बुधवार को खेले गए मैचों में डोंगरगढ़ और भिलाई ने अपने-अपने मैच जीते।
आउटडोर स्टेडियम में शहीद भाई तारु स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच नवागढ़ और डोंगरगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवागढ़ की टीम 17.3 ओवरों में 63 रनों पर ही सिमट गई। मनिंदर सिंह ने 10 रन देकर चार विकेट लिए। 64 रनों की चुनौती डोंगरगढ़ ने 10.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर ली। मलकीत सिंह ने 24 रनों की पारी खेली।
दूसरे मैच में सिंग इलेवन संबलपुर का सामना सिंग सूरमे भिलाई से हुआ। इस मैच में संबलपुर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुरप्रीत सिंह ने 60 रनों की पारी खेली और मैन आॅफ द मैच रहे। 151 रनों की चुनौती के सामने भिलाई की टीम 57 रनों पर ही ढेर हो गई। जितेन्द्र सिंह ने तीन, रॉबिन सिंह और वीरेन्द्र सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

1 टिप्पणी:

bilaspur property market ने कहा…

बेहतरीन रचना। बधाई। आपको भी नव वर्ष 2011 की अनेक शुभकामनाएं !

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में