लाखेनगर के मैदान पर रविवार को भारी भीड़ के बीच फाइनल मैच प्रारंभ हुआ। इस मैच में पहले हॉफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हॉफ से पहले मैदान में पानी डालकर उसको ठीक किया गया और मुकाबला प्रारंभ करवाया गया। इस हॉफ में अपने दर्शकों के बीच रायपुर की टीम ने जोरदार उत्साह के साथ मैच खेलना प्रारंभ किया। रायपुर की टीम लगातार नागपुर पर भारी पड़ रही थी। मैच के 19वें मिनट में अंतत: रायपुर के मनतोष ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इस गोल के बाद नागपुर की टीम ने बराबरी पाने के लिए पूरा जोर लगा दिया, लगातार हमलों के कारण नागपुर को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन रायपुर के सर्कत गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने शानदार बचाव करते हुए नागपुर के सारे प्रयास विफल कर दिए। दो बार ऐसे मौके आए जब लगा कि अब नागपुर के खिलाड़ी गोल कर दी देंगे, लेकिन गुरप्रीत ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए गोल बचाने में सफलता प्राप्त कर ली। फाइनल मैच के बाद विजेता टीमों को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पुरस्कार दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ल्हिन्द स्पोर्टिंग के इस मैदान को बनाने में सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्हॊंने आयोजन के लिए तीन लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
1 टिप्पणी:
बधाई.
एक टिप्पणी भेजें