छत्तीसगढ़ के भारोत्तोलक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रूस्तम सारंग के साथ उनके छोटे भाई अजय दीप सारंग का चयन भारतीय भारोत्तोलन टीम में हुआ है। दोनों भाई अब मलेशिया में १८ अक्टूबर से होने वाली कामनवेल्थ चैंपियनशिप में खेलने जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए उनके कोच और पिता विक्रम पुरस्कार प्राप्त बुधराम सारंग ने पूणे से फोन पर बताया कि यहां पर भारतीय टीम का चयन करने के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था। इस ट्रायल में सीनियर वर्ग में रूस्तम सारंग ने स्नैच में १२८ किलो और क्लीन एंड जर्क में अपना रिकॉर्ड १४७ किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक के साथ भारतीय टीम में स्थान बना लिया। जूनियर वर्ग में शहीद कौशल यादव पुरस्कार पाने वाले अजय दीप सारंग ने ६९ किलो वर्ग में स्नैच में १२० किलो और क्लीन एंड जर्क में १५० किलो के साथ स्वर्ण जीता और टीम में स्थान पक्का कर लिया। अब दोनों भाई भारतीय टीम के साथ खेलने के लिए मलेशिया जाएंगे। वहां पर १८ से २३ अक्टूबर तक कामनवेल्थ चैंपियनशिप होगी। भारत में २०१० में होने वाले कामनवेल्थ के संभावितों में भी दोनों भाई है और इसके लिए प्रशिक्षण शिविर लगातार पूणे में चल रहा है जिसमें रूस्तम और अजय शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें