राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में खेलने के लिए प्रदेश की जूडो टीम उड़ीसा के लिए रवाना हो गई है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश जूडो संघ के सचिव अरूण द्विवेदी ने बताया कि भुवनेश्वर में राष्ट्रीय जूनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन २९ से ४ अक्टूबर तक किया गया है। इसमें खेलने के लिए प्रदेश की टीम रवाना हो गई है। टीम के जाने से पहले भिलाई में उसका प्रशिक्षण शिविर ७ से २७ सितंबर तक लगाया गया था।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश जूडो संघ के सचिव अरूण द्विवेदी ने बताया कि भुवनेश्वर में राष्ट्रीय जूनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन २९ से ४ अक्टूबर तक किया गया है। इसमें खेलने के लिए प्रदेश की टीम रवाना हो गई है। टीम के जाने से पहले भिलाई में उसका प्रशिक्षण शिविर ७ से २७ सितंबर तक लगाया गया था।
टीम इस प्रकार है- बालिका टीम - श्रवया राव, मेहंदी यादव, सुमन साहू, कुसुम लता, अंकिता सिंह, अंतरा सारथी, पावती कश्यप, विभा ठाकपर, सती वाघमार, मकसुद्दा, ममता पांडेष कोच रीना साहू। बालक टीम लोकेश्वर देवांगन, पीयूष नारंग, विकास सिंग, आदित्य सिंग, अभय केशरवानी, अजहर मोहम्मद, नरेश पुनिया, राबिन सिंग,विद्या भारतीय पुलकित साहू। कोच विजय नाग, प्रबंधक जय यादव, एसआर सोनी हैं। प्रदेश की टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ट्रेक शूट दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें