राज्य तीरंदाजी में पहले दिन बस्तर के साथ बिलासपुर के खिलाडिय़ों का सब जूनियर वर्ग में दबदबा रहा। स्पर्धा में जूनियर वर्ग के साथ सीनियर वर्ग के मुकाबले होंगे इसके बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साथ प्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा साइंस कॉलेज के मैदान में राज्य तीरंदाजी में पहले दिन सब जूनियर वर्ग के मुकाबले हुए। बालिका वर्ग के ३० मीटर में प्रथम बस्तर की हेमवती, द्वितीय बिलासपुर की पिंकी कोसले, तृतीय रायपुपर की छेबेलोऊ। २० मीटर में प्रथम बस्तर की रेशमा , द्वितीय बस्तर की उमा पांडे, तृतीय बस्तर की हेमवती रहीं। इस स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर हेमवती, उमा पांडे, रेशमा (तीनों बस्तर), बिलासपुर की मिनी मरकाम एवं पिंकी कोसले के साथ कांकेर की रैनी कावड़े का चयन प्रदेश की टीम में किया गया है। बालक वर्ग में ३० मीटर में प्रथम बस्तर के बामन राम, द्वितीय नारायणपुर के जय सिंह और तृतीय बस्तर के रूपराम रहे। २० मीटर में प्रथम नारायणपुर के जय सिंह, द्वितीय बस्तर के बामनराम, तृतीय बिलासपुर के भागवत सिंह रहे। बालक वर्ग में जयसिंह, बामन राम, रूप राम, भागवत सिंह, बुधराम और खेम सिंह का चयन प्रदेश की टीम में किया गया है। सुबह को स्पर्धा का उद्घाटन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रमेश बैस ने की। स्पर्धा में प्रदेश के १० जिलों के २०० से ज्यादा महिला और पुरुष खिलाड़ी खेल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें