मंगलवार, 8 सितंबर 2009

जेसीबी सेमीफाइनल में

छत्तीसगढ़ की पहली पेशेवेर फुटबॉल टीम जेसीबी भिलाई ब्रदर्स ने असम में बोटो स्वर्ण कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है।
यह जानकारी देते हुए जेसीबी के अश्वनी महेन्द्रु ने बताया कि पेशेवेर टीम बनाने के बाद यह टीम का पहला ही दौरा है। असम में ५० हजार की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में जेसीबी की टीम ने क्वार्टर फइनल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान असम के थरमल फुटबॉल क्लब को २-० से मात दी। मैच का पहला गोल नाइजीरियन खिलाड़ी एरिक ने ५७वें मिनट में मारा। दूसरा गोल दीपांकर ने खेल के ७३वें मिनट में किया। मैच में मैन ऑफ द मैच रूबेन रहे। अब छत्तीसगढ़ की इस टीम का सेमीफाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग और जार्ज टेलीग्राफ के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता टीम से होगा।
श्री महेन्द्रु ने बताया कि छत्तीसगढ़ को कोई पेशेवर टीम पहली बार देश की किसी ऐसी बड़ी स्पर्धा में खेलने गई है। अब टीम साल भर लगातार ऐसी ही स्पर्धाओं में खेलने जाएगी। टीम ने स्पर्धा में जाने से पहले भिलाई में कड़ा अभ्यास किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में