शनिवार, 12 सितंबर 2009

राजधानी का साई सेंटर माहांत तक

राजधानी के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में साई के ट्रेनिंग सेंटर का प्रारंभ माहांत तक होने की उम्मीद है। इस सेंटर के लिए एमओयू का करने की पूरी तैयारी हो चुकी है, नगर निगम से इसको मंजूरी मिलने के बाद सारे दस्तावेज साई के नई दिल्ली कार्यालय को भेज दिए गए हैं। दिल्ली में खेल संचालक जीपी सिंह ने जो बात की है, उससे पता चलता है कि जल्द ही इस सेंटर का प्रारंभ कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली में खेल संचालक जीपी सिंह ने साई के अधिकारियों से राजधानी के साई सेंटर के बारे में चर्चा की और उनको एमओयू को अंतिम रूप देने के लिए रायपुर आमंत्रित किया गया है। साई के अधिकारी जैसे ही रायपुर आएंगे एमओयू करके साई का सेंटर प्रारंभ कर दिया जाएगा। सेंटर के इस माह के अंत तक प्रारंभ होने की उम्मीद जताई जा रही है। संचालक जीपी सिंह ने बताया कि निगम ने इस सेंटर को पहले ही अनुमोदित कर दिया था, पर एमओयू से पहले इसको एमआईसी में रखा गया जहां से इसको मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि उनकी इस बारे में क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु से बात भी हुई है और उन्होंने यहां साई के अधिकारियों को भेजने की बात कही है। साई ने इस सेंटर के लिए छह खेलों को शामिल करते हुए पहले ही केन्द्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। इस सेंटर में ६ खेलों को शामिल किया गया है। सेंटर में एथलेटिक्स के लिए १० बालक १० बालिकाएं, वालीबॉल के लिए १२ बालक १२ बालिकाएं, हॉकी के लिए भी १२-१२, हैंडबॉल में १२-१२, कबड्डी में १८ बालक, भारोत्तोलन में १० बालक और १० बालिकाओं का चयन करके इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर यहां पर डे-बोर्डिंग सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। बाद में यहां पर भी हास्टल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में