राज्य सब जूनियर बैडमिंटन में खेलने के लिए प्रदेश के १३ जिलों के खिलाड़ी राजधानी में जुटेंगे। इनके बीच दो वर्गों अंडर १३ के साथ अंडर १६ वर्ग के खिताबों के लिए मुकाबलों के साथ ही प्रदेश की टीम में स्थान पाने की भी होड़ मचेगी।
यह जानकारी देते हुए रायपुर जिला बैडमिंटन संघ के अनुराग दीक्षित ने बताया कि जयपुर में १० से १६ अक्टूबर तक राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप में खेलने जाने वाले प्रदेश की टीम बनाने के लिए राजधानी में १४ और १५ सितंबर को राज्य चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप में हर जिले से जिले की चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता बनने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। स्पर्धा में अंडर १३ साल और अंडर १६ साल के बालक और बालिकाओं के मुकाबले होंगे। स्पर्धा में मेजबान रायपुर के साथ बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, जगदलपुर के खिलाड़ी शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें