रविवार, 13 सितंबर 2009

दानी की खिताबी तिकड़ी

रश्मि मिश्रा स्मृति अंतर शालेय वालीबॉल में बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में एक सेट गंवाने के बाद दानी स्कूल ने श्याम नगर स्कूल को २-१ से मात देकर लगातार तीसरी बार खिताब जीत लिया। बालक वर्ग का खिताब लाखे स्कूल ने महर्षि को सीधे सेटों में मात देकर जीता।

सिटी स्पोट्र्स क्लब द्वारा मलेरिया मैदान में आयोजित बालिका वर्ग के फाइनल में मौजूदा चैंपियन दानी स्कूल का मुकाबला श्याम नगर की उस टीम से हुआ जिसने शुक्रवार को उटलफेर करके सेंटपाल चर्च को मात दी थी। पहले सेट में श्याम नगर की टीम ने कड़े मुकाबले में २५-२३ से बाजी मार ली। दूसरे सेट में दानी स्कूल ने वापसी करते हुए सेट २५-१९ से जीतकर १-१ की बराबरी प्राप्त कर ली। तीसरे और निर्णायक सेट में दानी स्कूल ने आसानी से १५-६ से सेट जीतकर खिताब जीत लिया। यह लगातार तीसरे साल दानी स्कूल ने खिताब जीता है। बालक वर्ग के फाइनल में लाखे स्कूल ने महर्षि को मात देकर खिताब जीता। विजेता खिलाडिय़ों को कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने की। विशेष अतिथि खेल संचालक जीपी सिंह और आरडीए के पूर्व अध्यक्ष श्याम बैस थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में