राजधानी रायपुर में पहली बार लड़के और लड़कियों की मिक्स चैंपियनशिप का आयोजन शेरा क्लब कर रहा है। इस चैंपियनशिप के साथ कुल पांच वर्गों की चैंपियनशिप का आयोजन सप्रे शाला मैदान में २० जुलाई से किया गया है। बालक वर्ग में तीन वर्गों की फुटबॉल चैंपियनशिप के साथ बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप की भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इस सेवन-ए-साइड वाली चैंपियनशिप का आयोजन शेरा क्लब करेगा।
यह जानकारी देते हुए शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि क्लब ने प्रशिक्षण शिविर में बालिका खिलाडिय़ों का खेल निखारने के लिए उनका लड़कों के साथ मैच करवाना प्रारंभ किया है। वैसे तो यह आयोजन साल भर चलेगा, लेकिन क्लब सेवन-ए-साइड की जो चैंपियनशिप २० जुलाई से करवा रहा है, उसमें लड़के लड़कियों की चैंपियनशिप को भी शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वैसे प्रयोग के तौर पर सेवन-ए-साइड फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया था। इस चैंपियनशिप पहले साल ही मिली सफलता के बाद इसको नियमित कर दिया गया है। अब इस चैंपियनशिप को चौथे साल में और ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चैंपियनशि में ४० से ज्यादा स्कूलों की १०० से ज्यादा टीमें खेलेंगी। हर स्कूल से कम से कम तीन टीमें खेलेंगी ही। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप अंडर १४ साल, १७ साल और १९ साल के वर्ग समहू में होगी। उन्होंने बताया कि पहली बार महिला टीमों के लिए भी चैंपियनशिप करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों को ज्यादा इनाम देने की भी योजना है। उन्होंने पूछने पर बताया कि इस चैंपियनशिप का मकसद सब जूनियर और जूनियर खिलाडिय़ों को प्रतिस्पर्धा देना है। इन वर्ग के खिलाडिय़ों को खेलने के मौके बहुत कम मिलते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें