सोमवार, 27 जुलाई 2009

साई सेंटर को एमआईसी की मंजूरी

खेल विभाग की पहल पर रायपुर नगर निगम की एमआईसी ने भी मंगलवार को स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में साई के ट्रेनिंग सेंटर को मंजूरी दे दी है। अब बहुत जल्द एमओयू को अंतिम रूप दिया जाएगा। एमओयू होते ही यहां पर साई सेंटर जल्द प्रारंभ कर देगा। इस सेंटर में छह खेलों का समावेश किया गया है।

निगम द्वारा साई सेंटर को एमआईसी में अनुमोदित करने के बारे में जानकारी देते हुए खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि निगम ने इस सेंटर को पहले ही अनुमोदित कर दिया था, पर एमओयू से पहले इसको एमआईसी में रखा गया जहां से इसको मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि उनकी इस बारे में क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु से बात भी हुई है और उन्होंने यहां साई के अधिकारियों को भेजने की बात कही है। अधिकारियों के आने के बाद उनकी निगम के अधिकारियों के साथ बैठक होगी और एमओयू को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया की जाएगी। एमओयू होते ही यहां पर साई का काम संभवत: अगले माह प्रारंभ हो जाएगा। साई ने इस सेंटर के लिए छह खेलों को शामिल करते हुए पहले ही केन्द्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। इस सेंटर में ६ खेलों को शामिल किया गया है। सेंटर में एथलेटिक्स के लिए १० बालक १० बालिकाएं, वालीबॉल के लिए १२ बालक १२ बालिकाएं, हॉकी के लिए भी १२-१२, हैंडबॉल में १२-१२, कबड्डी में १८ बालक, भारोत्तोलन में १० बालक और १० बालिकाओं का चयन करके इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर यहां पर डे-बोर्डिंग सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। बाद में यहां पर भी हास्टल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में