मंगलवार, 21 जुलाई 2009

१० मिनट का फाइनल होने से हारा रायपुर

राज्य सब जूनियर और जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में मेजबान रायपुर के हाथ बालिका जूनियर वर्ग चौथा खिताब इसलिए नहीं लग सका क्योंकि आयोजकों ने अचानक मैच को ४० मिनट के स्थान पर महज १० मिनट का कर दिया था। मैच हारने के बाद रायपुर खिलाड़ी रो भी पड़ी थी। लेकिन तब लगा था कि हारने के कारण उनके आंसू निकले थे। लेकिन आज जानकारों ने इस बात का खुलासा किया है कि जिस रायपुर की टीम ने लीग मैचों में दुर्ग को १३-५ से मात दी थी, वह उससे ४-७ से हारी तो इसके पीछे दुर्ग टीम का अच्छा खेल नहीं बल्कि मैच क वह समय था जो कम करके मात्र १० मिनट कर दिया गया था। इस बारे में आयोजक खेल विभाग से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि आयोजकों को समय कम करने का अधिकारी होता है। इधर जानकार कहते हैं कि फाइनल मैच में समय करने का अधिकार किसी भी खेल में आयोजकों को नहीं होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में