सोमवार, 20 जुलाई 2009

रायपुर में महिला फुटबॉलरों का टोटा

राज्य स्कूली खेलों के लिए रायपुर जिले की टीम बनाने के लिए आयोजित की गई जिला स्तरीय स्कूली फुटबॉल चैंपियनशिप में दो स्कूलों की टीमें भी नहीं आाई। दो स्कूलों की खिलाडिय़ों के बीच चयन ट्रायल करके रायपुर की टीम बनाने का काम किया गया है। अब यही टीम क्षेत्रीय चैंपियनशिप में खेलेगी। क्षेत्रीय चैंपियनशिप में रायपुर के साथ बलौदाबाजार, धमतरी और महासमुनद जिले शामिल हैं, लेकिन इस चैंपियनशिप में भी बाहर से किसी टीम के आने की संभावना नहीं है। ऐसे में रायपुर की टीम को ही सीधे राज्य चैंपियनशिप में खेलने की पात्रता मिल जाएगी। रायपुर जिले की टीम के लिए दानी स्कूल में किए गए चयन ट्रायल में दानी स्कूल की ९ और सस्वती स्कूल की सात खिलाड़ी आईं। इसके अलावा शंकर नगर और निवेदिता स्कूल की एक-एक खिलाड़ी ट्रायल देनी पहुंची। रायपुर जिले के स्कूली खेल अधिकारी सीएल बघेल ने बताया रायपुर जिले में करीब १०० स्कूल हैं. लेकिन महिला फुटबाल टीम बनती ही नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में