धमतरी में खेली गई पहली राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस के महिला वर्ग के फाइनल में सुरभि मोदी ने बिलासपुर की प्रियल गोरे को ४-१ से मात देकर पहला खिताब जीता। इसके बाद यूथ में सुरभि ने बिलासपुर की पायल हंसापुरे को ४-१ से हराया। तीसरी खिताब जीत सुरभि को जूनियर वर्ग में मिली। यहां पर उसने बस्तर की प्रतीक्षा जैन को सीधे सेटों में ४-० से हराया।
पुरुष वग में विनय बैसवाड़े ने रायपुर के ही संदप खंडेवाल को कड़े मुकाबले में ४-२ से मात दी। अन्य वर्गों में यूथ बालक वर्ग में अंशुमन राय ने रायपुर के ही सागर घाटगे को ४-०, जूनियर बालक वर्ग में दुर्ग के सौमित्र तिवारी ने बिलासपुर के साई प्रशांत को ४-२ से हराया। सब जूनियर बालिका वर्ग में दुर्ग की रेणुका साहू ने बिलासपुर की ध्वनि केडिया को ३-०, बालक वर्ग में बिलासपुर के केशव साहा ने बिलासपुर के ही मेहुल सिंग को ३-२ से हराया। कैडेट वर्ग में बालक वर्ग में बिलासपुर के रोनित सरकार ने धमतरी के आदित्य रायचुरा को ३-१ और बालिका वर्ग में बिलासपुर की गार्गी मुखर्जी ने बिलासपुर की ही ध्वनि केडिया को ३-० से मात दी। फाइनल मुकाबलों के बाद हुए पुरस्कार वितरण समरोह के मुख्यअतिथि कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें