फेडरेशन कप हैंडबॉल का आयोजन भिलाई में ४ से ७ मार्च तक किया गया है। इस स्पर्धा में पुरुष वर्ग में १० और महिला वर्ग में भी इतनी ही टीमें भाग लेंगी।
यह जानकारी देते हुए जिला हैंडबाल संघ के आलोक दुबे ने बताया कि भिलाई में होने वाली इस राष्ट्रीय स्पर्धा की सारी तैयारी पूरी तक ली गई है। स्पर्धा के पुरुष वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ के साथ सेना, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, एसआरपीएफ, सीआईएसएफ और राष्ट्रीय हैंडबॉल अकादमी की टीमें खेंलेगी। महिला वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ के साथ रेलवे, दिल्ली, राष्ट्रीय विश्व विद्यालय, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, मणिपुर और उप्र की टीम भाग लेंगी। टीमों के आने का क्रम कल से प्रारंभ हो जाएगा। स्पर्धा के लिए मेजबान टीमों का प्रशिक्षण शिविर भिलाई में चल रहा है। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीमों के पदक जीतने की पूरी संभावना है। छत्तूीसगढ़ की टीमों में कई खिलाड़ी राज्य के पुरस्कार प्राप्त और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। इन खिलाडिय़ों के दम पर मेजबान टीमें जोरदार प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी में हैं।
श्री दुबे से बताया कि स्पर्धा का आयोजन एनएमडीसी से साथ खेल विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें