राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल स्पर्धा में प्रदेश की अंडर १४ साल की बालिका टीम से जोरदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया।
बास्केटबॉल के कोच उमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय शालेय खेलों का आयोजन कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में किया गया था। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की १४ सल की बालिका टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में स्थान बनाया। यहां तो टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले में प्रदेश की टीम ने गुजरात को आसानी से ७९-३८ से मात देकर कांस्य पदक जीत लिया।
प्रदेश में वैसे बास्केटबॉल की टीमें वैसे भी काफी अच्छी हैं। यहां पर स्कूल स्तर से लेकर ओपरन वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीमों का जलवा है। छत्तीसगढ़ को स्कूल के साथ ओपन वर्ग में सबसे ज्यादा पदक बास्केटबॉल में ही मिलते हैं।
कोल्हापुर में टीम को मिली सफलता पर सहायक संचालक खेल एसआर कर्ष ने कहा कि टीम के अच्छा प्रशिक्षण देने से ही सफलता मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें