प्रदेश का खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रदेश ने 982 गांवों के क्रीड़ाश्री को राजधानी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी तैयारी खेल विभाग कर रहा है। राजधानी में होने वाले इस शिविर के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के आउटडोर स्टेडियम को चुना गया है। वहां पर चार चरणों में यह आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ केन्द्र सरकार की पायका योजना के पहले चरण में प्रदेश के 982 गांवों को खेलों से जोड़ा जा रहा है।
केन्द्र सरकार की योजना पायका में देश के हर राज्य के सभी गांवों को खेलों से जोड़ने की पहल की गई है। इस योजना में हर राज्य से पहले चरण में 10 प्रतिशत गांवों को खेलों से जोड़ा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पहले साल में इस योजना के लिए 982 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में खेलों के विकास के लिए केन्द्र सरकार से करोड़ों की राशि भी मिली है। इस राशि में हर गांव के क्रीड़ाश्री के लिए भी मानदेय रखा गया है।
पहले चरण में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राज्य के सभी जिलों के चिन्हित गांवों में क्रीड़ाश्री भी तय कर दिए हैं। अब इन क्रीड़ाश्री का काम क्या होगा, इनको गांवों में खेलों के विकास के लिए क्या करना है, इसके लिए इनको प्रशिक्षण देने की योजना खेल विभाग ने बनाई है। इस योजना के बारे में खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि हर गांवों में जो क्रीड़ाश्री बनाए गए हैं, वे ऐसे लोग हैं जिनका जुड़ाव खेलों से है। ज्यादातर गांवों के खेल शिक्षकों के साथ खेल संघों से जुड़े लोग या फिर नए या पुराने खिलाड़ियों को क्रीड़ाश्री बनाया गया है। ऐसे लोगों का चयन इसलिए किया गया है ताकि ये खेलों के विकास में अहम भूमिका निभा सके। इसी के साथ एक बात यह भी है कि क्रीड़ाश्री का मानदेय बहुत कम है ऐसे में खेलों से जुड़े लोग ही खेलों के विकास में गंभीरता से साथ दे सकते हैं।
श्री सिंह ने बताया कि राजधानी में 20 मार्च से होने वाले क्रीड़ाश्री के प्रशिक्षण शिविर की जो योजना है कि उसे चार चरणों में किया जाएगा। एक चरण में 250 के आस-पाल क्रीड़ाश्री रखे जाएंगे। 982 क्रीड़ाश्री को चार हिस्सों में बांटकर इसको केन्द्र सरकार द्वारा क्रीड़ाश्री के लिए तय किए कामों के बारे में एक-एक सप्ताह तक जानकारी दी जाएगी। श्री सिंह ने पूछने पर बताया कि छत्तीसगढ़ को जहां पहले चरण के लिए केन्द्र सरकार से मदद मिल गई है, वहीं प्रदेश सरकार ने भी इसके लिए बजट दिया है। प्रदेश सरकार का बजट पहले ही मिल गया था। उन्होंने बताया कि क्रीड़ाश्री को मानदेय की राशि देने के लिए जिलों को भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पायका के लिए अगले दो सालों की और योजना बनाकर केन्द्र सरकार को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का आउटडोर स्टेडियम उपयुक्त स्थान है। यहां पर क्रीड़ाश्री को ठहराने की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि वे आउटडोर स्टेडियम का निरीक्षण भी कर चुके हैं, इससे ज्यादा उपयुक्त स्थान और कोई राजधानी में नजर नहीं आता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें