छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी मुख्यालय डंगनिया में तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय हाकी प्रतियोगिता हो गई है। २९ मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक जीएस कलसी मुख्य अतिथि थे। शनिवार को हुए मैचों में कोरबा पूर्व एवं रायपुर क्षेत्र के बीच मैच खेला गया, जिसमें कोरबा पूर्व ३-० से विजयी रही। दूसरा मैच में रायपुर कें्रीय टीम ने राजनांदगांव को ६-० से करारी मात दी।
स्पर्धा में सात क्षेत्रीय टीम, जिसमें रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं राजनांदगांव के खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। प्रतियोगिता की मेजबानी इससे पहले सन २००२ में राजधानी को मिली थी। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक नजीर अहमद, अब्दुल लतील, मो. अब्दुल एवं देवेश शुक्ला आमंत्रित किए गए हैं। आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में इसमें कर्मचारी से लेकर अधीक्षण यंत्री स्तर तक के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के समापन पर २९ मार्च को अखिल भारतीय अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले २५ खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा की जाएगी।
राजतंत्र में आज देखें- भिलाई की बैठक पर मचा बवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें