मंगलवार, 16 मार्च 2010

बॉडी बिल्डिंग गांवों की और

बॉडी बिल्डिंग को अब गांवों में लोकप्रिय करने के लिए प्रदेश संघ ने आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में करवाने की योजना पर काम करना प्रारंभ किया है। इस कड़ी में पहली बार बागबाहरा में राज्य स्पर्धा का आयोजन किया गया। वहां पर स्पर्धा को बहुत ज्यादा पसंद किया गया। स्पर्धा में पहली बार महासमुन्द के एक दर्जन खिलाड़ियों से हिस्सा लिया और कुछ खिलाड़ियों ने पदक भी जीते।
प्रदेश संघ के संजय शर्मा ने बताया कि यह पहला ही मौका था जब राज्य स्पर्धा का आयोजन बागबाहरा में किया गया था। वहां पर स्पर्धा का प्रारंभ तीन बजे होना था, लेकिन मैदान में काफी पहले से ही दर्शक आ गए थे। उन्होंने बताया कि वहां पर उम्मीद से ज्यादा सफतला मिली है। श्री शर्मा ने बताया कि अब तो गांव-गांव में जिम हो गए हैं। ऐसे में हमारे संघ ने फैसला किया कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी स्पर्धाओं का आयोजन होगा तो खिलाड़ी इसकी तरफ आकर्षित होंगे। उन्हांने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि महासमुन्द जिले के एक दर्जन खिलाड़ियों ने स्पर्धा में न सिर्फ भाग लिया, बल्कि कुछ खिलाड़ियों ने पदक जीतने में भी सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि बागबाहरा में ही तीन जिम हैं। इसी के साथ पिथौरा में भी जिम है।अ ब तो खेल विभाग भी पायका योजना के तहत गांव-गांव में जिम लगाने जा रहा है, ऐसे में यह बात तय है कि अब गांवों से भी बॉडी बिल्डिंग के अच्छे खिलाड़ी जरूर निकलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में