बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ एक नया इतिहास रचने जा रहा है। देश में पहली बार 21 साल के युवाओं के लिए आयोजित पहली युवा राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा की मेजबानी छत्तीसगढ़ कर रहा है। इसका आयोजन कल से रायगढ़ में होगा। इस स्पर्धा में देश के कई राज्यों के खिलाड़ी शामिल होंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बॉडी बिल्ंिडग संघ के संजय शर्मा ने बताया कि जब देश में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 21 साल के युवाओं के लिए बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के आयोजन राष्ट्रीय फेडरेशन के सामने उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय स्पर्धा के दौरान मुंबई में रखा था। इस प्रस्ताव के बाद पहली स्पर्धा के आयोजन का जिम्मा भी छत्तीसगढ़ को दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब यह स्पर्धा पहली बार तामनार (रायगढ़) में कल से प्रारंभ हो रही है। स्पर्धा में शामिल होने 8 राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे चुके हैं।
युवा भारतश्री के लिए होने वाले मुकाबले से पहले चार वर्गाें टॉल, मीडिल, सुपर टॉल और शार्ट ग्रुप के मुकाबले होंगे। इसके बाद भारतश्री खिताब के लिए अंतिम मुकाबला होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें